नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों ने बिजली समस्याओं को लेकर किसान सभा एवं किसान एकता संघ के नेतृत्व में तुगलपुर स्थित एनपीसीएल दफ्तर का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने एडीसीपी मिश्रा के माध्यम से वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिसमें 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से चर्चा की। हालांकि, वार्ता में सिर्फ एक मुद्दे जिसमें खेड़ी गांव में बिजली कर्मचारियों द्वारा की गई बदतमीजी की घटना में शामिल बिजली कर्मियों के सस्पेंशन पर सहमति को छोड़कर अन्य किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डा. रूपेश वर्मा ने बताया कि गामीण क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्याओं को लेकर एनपीसीएल अधिकारियों से हुई वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे अब एनपीसीएल की बिजली नहीं लेंगे और कंपनी के किसी भी बिलिंग संबंधित कर्मचारी को गांव में घुसने नहीं देंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर एनपीसीएल की जगह यूपीपीसीएल से बिजली आपूर्ति की मांग करने का निर्णय लिया है। वहीं जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, ग्रामीणों ने बिजली बिल न भरने का संकल्प लिया है। इसके अलावा प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि गांवों में बड़े पैमाने पर बैठकें आयोजित कर एनपीसीएल बहिष्कार प्रस्ताव पारित किया जाएगा, और प्रशासन को एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी, जिससे ग्रामीणों का ेएनपीसीएल की जगह यूपीपीसीएल से सहज रूप से बिजली मिल सकें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि बिजली कंपनी के अधिकारी अपनी बात पर टिकते नहीं हैं। ग्रामीणों पर झूठे चोरी के मुकदमे दर्जकर उनका शोषण किया जा रहा है। हाल ही में खेड़ी गांव के संतराज के साथ हुई मारपीट इसका ताजा उदाहरण है। मुकेश खेडी ने कहा कि एनपीसीएल के शोषण से किसान तंग आ चुके हैं। अब हमें एनपीसीएल की आपूर्ति नहीं चाहिए, बल्कि यूपीपीसीएल की सप्लाई की जाए। इस संबंध में जल्द ही हजारों ग्रामीण डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।
पश्चिम में हाईकोर्ट की पीठ बनाने की मांग फिर उठी, कई विधायकों ने भी उठाया मामला
घेराव व धरना-प्रदर्शन के दौरान वीर सिंह नागर, गवरी मुखिया, निशांत रावल, निशांत भाटी, मनोज प्रधान, पप्पू ठेकेदार, भोजराज रावल, सतीश यादव, अरुण एडवोकेट, अजीत, उधम सिंह एडवोकेट, जय किशन, सतीश नेता, लीलू नेता, सुंदर प्रधान, डा. जगदीश, देशराज राणा, नितिन चौहान, अजब सिंह, धर्मेंद्र, तेजपाल प्रधान, यतेंद्र भाटी, निरंकार प्रधान, अजब सिंह (सलारपुर), कालू (खोदना खुर्द), नरेश नागर, रईसा चौहान, गंगेश्वर दत्त शर्मा समेत अन्य उपस्थित रहे।