मेरठ। आज एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में निपुण भारत की जिला स्तरीय टास्कफोर्स बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयो में रैम्प, रेलिंग, विद्युतीकरण, फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल, पेयजल, शौचालय, टीएलएम डिलीवरी तथा अन्य कार्यों की ब्लॉकवार समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयो की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, बीएसए आशा चौधरी, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, समस्त बीडीओ व बीईओ उपस्थित रहे।