Monday, March 31, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक

मेरठ। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सडक सुरक्षा के संबंध में रखे गये प्रकरणो पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कुल 19 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि हेल्मेट लगाये जाने/जनजागरूकता के संबंध में शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में संबंधित विभागीय अधिकारी दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। अपर जिलाधिकारी नगर व जिला पूर्ति अधिकारी संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पम्प पर हेल्मेट के संबंध में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो पेट्रोल पम्प दिये गये निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

 

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

 

 

 

 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मार्गों पर अवैध कट चिन्हित कर पूर्णतः बंद कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। गढ रोड पर सडक मरम्मत, गडढे आदि के संबंध में लगातार शिकायते प्राप्त होने एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम ने कहा कि संबंधित विभाग कार्यवाही सुनिश्चित करें। सड़क मरम्मत और गडढों के कारण यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित फर्म जिम्मेदार होगी तथा उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल

 

 

 

 

 

जनपद में चिन्हित किये गये ब्लैक स्पॉट के संबंध में अब तक क्या कार्यवाही हुई है। रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जेलचुंगी चौराहे पर और क्या सुधार किया जा सकता है, अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा अपर जिलाधिकारी नगर, नगर निगम, एनएचएआई, यातायात, लोक निर्माण विभाग, को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सडक सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अगली बैठक से पूर्व समस्त संबंधित विभाग अनुपालन आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय