मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक में जोनल मैनेजर द्वारा मुजफ्फरनगर के एक चीफ मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में आज मुजफ्फरनगर और शामली की सभी 83 ब्रांच बंद कर दी गई और सर्किल कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया गया ।
आज मुजफ्फरनगर और शामली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की 83 शाखों में तालाबंदी करके सभी प्रबंधकों और अन्य कर्मचारियों ने सर्किल ऑफिस पर धरना शुरू कर दिया । कर्मचारियों का आरोप है कि बैंक के जोनल मैनेजर बलबीर
सिंह द्वारा गत दिवस मुजफ्फरनगर के लोन डिपार्टमेंट के चीफ मैनेजर जिमी टिर्की को अपने मेरठ कार्यालय बुलाया गया और सुबह 10:30 बजे से 6:30 तक दीवार की तरफ मुंह करके स्टूल पर बैठाकर उन्हें प्रताड़ित किया गया।
बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने जोनल मैनेजर पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जोनल मैनेजर के निलंबन की मांग की । उन्होंने जोनल मैनेजर के खिलाफ दिन भर नारेबाजी भी की। बैंक यूनियन के नेताओं ने कहा कि यदि जोनल मैनेजर को निलंबित नहीं किया जाएगा तो और भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं ।
बताया जाता है कि जोनल मैनेजर अभी नए आये है और उन्हें मुज़फ्फरनगर में पीएनबी के लोन वसूली डिपार्टमेंट में कई गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही है. जिसकी वे जांच भी करा रहे है। इसी बीच लोन डिपार्टमेंट के ही चीफ मैनेजर जिमी
स्वामी यशवीर की चेतावनी का असर, मीट की दुकानों का लाइसेंस निरस्त, मुकदमे भी होंगे वापस
टिर्की वहां पहुँच गए तो हो सकता है कि इसी कारण उनके साथ ही जोनल मैनेजर ने गुस्से में दुर्व्यवहार कर दिया जबकि स्थानीय बैंक अधिकारियों का कहना है कि चीफ मैनेजर जिमी टिर्की अच्छे ,मेहनती और ईमानदार छवि के अफसर है जिनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था। .
देर रात समाचार लिखे जाते पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल ऑफिस में मेरठ से जोनल मैनेजर बलबीर सिंह भी आ गए थे और सर्किल हेड नीरज कुमार व बैंक यूनियन के नेताओं के साथ बैंक अधिकारियों और कर्मचारी यूनियन के नेताओं से वार्ता कर मामला निपटाने में लगे थे जबकि सर्किल ऑफिस के प्रांगण में मुजफ्फरनगर और शामली की सभी शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी पर धरने पर बैठे हुए थे ।