मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 850 नए संक्रमित मिले हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। राज्य में शनिवार को 648 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। सूबे में 292 संक्रमित मरीज अस्पताल में इलारत हैं जबकि 5678 संक्रमितों का इलाज उनके घर पर चल रहा है।
राज्य सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का औसत 1.81 फीसदी है जबकि कोरोना से ठीक होने वालों का औसत 98.10 फीसदी है। राज्य में एक जनवरी से अबतक 84 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का औसत 72.62 फीसदी है।
बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 16,412 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 13,445 नमूनों का परीक्षण सरकारी प्रयोगशालाओं में हुआ जबकि शेष 2,799 का परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोरोना नियमावली का पालन करने की अपील की है।