मेरठ। आज शनिवार को दो बदमाश पुलिस कस्टडी से फरार हो गए। वहीं जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा है। पुलिस ने फरार दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में चेकिंग अभियान चला दिया है।
बताया गया कि एनएच-58 स्थित स्थित वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी के पास तीन फरवरी को तीन घंटे में लूट की पांच वारदात करने वाले बदमाश नसीमुद्दीन और विकास पुलिस कस्टडी से फरार हो गए हैं। उक्त दोनों बदमाशों को मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया था।
मेरठ में एनएच-58 पर जैन शिकजी आउटलेट के संचालक सहित पांच लोगों से लूट करने वाले दोनों बदमाशों को दबोच लिया था। बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम व टीपीनगर पुलिस ने हाइवे पर 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई थी।
पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया था।