Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर में डेंटल सर्जन निकला चरस तस्कर, 1.20 करोड़ रुपये की चरस पकड़ी

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टीम मेरठ द्वारा 3 अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। तस्करों के कब्जे से लगभग 1.20 करोड़ कीमत का अवैध मादक पदार्थ चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। एक डेंटल सर्जन इस तस्करी गिरोह का मुखिया निकला है।

थानाध्यक्ष आनन्द देव मिश्रा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट मेरठ के प्रभारी योगेन्द्र सिंह एवं कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी नितिन कुमार मंसूरपुर तिराहे पर पशु चिकित्सालय के सामने रात के समय मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रहे थे कि तभी मंसूरपुर की ओर रास्ते से एक आर्टिका गाड़ी नम्बर UP-12 BF 5781 आती हुई दिखाई दी, जिसको  रोककर तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर बैठे तीन संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी कराई, तो उनके बेग से 10 किलो अवैध चरस बरामद हुई।

पकडे गये आरोपियों में सुमित राठी पुत्र रामशरण निवासी कमरुद्दीन नगर, व राधेश्याम पुत्र आशाराम निवासी गांव परासोली, थाना बुढ़ाना, आकाश पुत्र नरेशपाल निवासी गांव भोराकला थाना भोराकाला पकडे गए है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बरामद चरस कपिल पुत्र महेंद्र निवासी गांव परासोली की होनी बताई जो उत्तराखंड के जनपद चमोली में रहकर दंत चिकित्सा का कार्य करता है, जो वही से इन लोगों के माध्यम से राजधानी से लगते जनपदों को चरस की सप्लाई कराता है। आरोपितो से बरामद अवैध नशीले पदार्थ की कीमत एक करोड़ बीस लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

[irp cats=”24”]

आरोपित अन्य जनपद से करोड़े के नशीले पदार्थ को मुजफ्फरनगर बागपत आदि में बेचने का कार्य करते है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने व बेचने वालो के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा उनके रहते क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार तस्करों द्वारा बताया गया कि डॉ0 कपिल पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम परासौली थाना बुढाना का रहने वाला है तथा विगत 10-12 वर्ष से जनपद चमौली उत्तराखण्ड में बालाजी डेन्टल के नाम से क्लीनिक चलाता है। राधेश्याम इसी गांव का रहने वाला है। इस वजह से उनकी जान पहचान डॉ0 कपिल से हो गयी थी, डॉ0 कपिल डेन्टल दुकान की ऑड में अवैध चरस सप्लाई करता है, जिसे वह पहाडी दुर्गम स्थानों से इकट्ठा कर मुजफ्फरनगर, बागपत व एनसीआर के विभिन्न जनपदों में भिजवाता है।

अभियुक्त सुमित राठी चरस सप्लाई करने में बरामद गाडी से सहयोग करता है। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त डॉ0 कपिल की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय