मथुरा। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद की एसओजी टीम, मथुरा की स्वाट टीम और वृन्दावन पुलिस की संयुक्त रूप से हत्यारों के एक गैंग से मंगलवार को आधी रात बाद पानी घाट क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में चार बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हुए हैं जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि लम्बे समय से वृन्दावन के किशोरी कुंज के विवाद में आश्रम के महन्त स्वामी राज के बेटे केशवदास की मथुरा की सीजेएम की अदालत में एक अपराधिक मामले में पेशी थी जिसमें उसे बिहार की पुलिस लेकर आई थी। केशवदास अपने पिता की हत्या कराने के लिए अपने साथ कुछ लोगों को भी लाया था।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पानीगांव खादर के पास मुठभेड़ के बाद उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे आश्रम के महन्त की हत्या को अंजाम देने से पहले खानपान कर रहे थे। इ
स मुठभेड में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान विपिन निवासी राया, टीटू, अजय एवं राज सिकरवार सभी निवासी टूंडला के रूप में हुई है। टीटू पर आठ मुकदमें चल रहे हैं। अन्य अपराधियों में चार बिहार के तथा तीन उत्तर प्रदेश के निवासी है।
पुलिस ने इनके कब्जे से पुलिस का लोगो लगी एक कार, चार अवैध शस्त्र, भारी मात्रा में जिन्दा एवं खोखा कारतूस, लोहे की सरिया, रस्सी, कुछ नगद एवं मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं।
एसपी सिटी के अनुसार सभी अभियुक्त आश्रम के महन्त की हत्या करने एवं डकैती डालने के इरादे से आए थे। सभी अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।