देहरादून। 9 नवंबर को देहरादून में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम से करीब 20 करोड़ की डकैती हुई थी। डकैती को हुए छह दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
देहरादून पुलिस कप्तान खुद लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व सभी लोगों के लिए चला गया होगा। लेकिन, मेरा और मेरी फोर्स दीपावली पर्व इस डकैती का खुलासा करने के बाद ही मनाएगी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई शहरों में दबिश दे रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि फिलहाल यह नहीं कह सकता कि मैं कहां पर हूं, लेकिन इतना जरूर है कि इस घटनाक्रम से जुड़ी लीड पर मैं खुद काम कर रहा हूं। मैं अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा हूं और एक टीम लीडर होने के नाते मैं नहीं चाहता कि इस मामले में किसी भी तरह की कोई ढिलाई बरती जाए। इस मामले में जिस तरह से राजनीति हो रही है, वह सही नहीं है। पुलिस अपना कार्य पूरी लगन से कर रही है। मुझे यह अफसोस है कि तमाम घटनाओं का खुलासा होने के बाद इस घटना को लेकर देहरादून पुलिस को टारगेट किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है।
आपको बता दें कि पुलिस आरोपियों के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। पुलिस ने घटना को लेकर अहम खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हथियार छिपाने के लिए कार में सीक्रेट बॉक्स बनाया था, जिससे वो पुलिस से बच सके। वारदात की तारीख पहले से ही तय थी। घटना में शामिल शातिर गैंग द्वारा अलग-अलग प्रांत पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा आदि राज्यों में बड़ी घटनाएं की गई हैं।
घटना में प्रयोग दो बाइक व एक कार को छोड़कर आरोपी भागे हैं। जिससे पुलिस को गैंग के संबंध में अहम जानकारियां मिली हैं। आरोपियों ने अन्य राज्यों में रिलायंस ज्वेलर्स और अन्य बड़े-बड़े ज्वेलरी शॉप में घटना को अंजाम दिया है।
9 नवंबर को राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने घटना प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिल और एक कार को सेलाकुई में छोड़ दिया था।