शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्ड सभासदों ने नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट खरीद के नाम पर हुए लाखों रुपए के घोटाले के संबंध में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। आरोप है की उक्त घोटाला नगर पालिका के अधिकारियों की मिली भगत के चलते हुआ है।सभासदों ने जिला अधिकारी से उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि शहर नगर पालिका के तीन वार्ड सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया की नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट खरीद के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। सभासदों ने बताया की नगर पालिका के द्वारा 630 नग स्ट्रीट लाइट के खरीद लिए गए और जो 400 नग 45 वाट के 5829 रुपए के खरीद लिए गए।जबकि कूटेशन के अनुसार 1250 रुपए प्रति एलईडी की कीमत है और 6855 रुपए के हिसाब से 230 नग खरीदे गए है।
जिसकी कीमत बाजार में 1900 रुपए है वो भी जीएसटी के साथ। जिसके हिसाब से स्ट्रीट लाइट खरीद में करीब 39 लाख रुपए का घोटाला किया गया है। जिसके संबंध में शनिवार को जिला अधिकारी से शिकायत की गई है। सभासदों ने जिला अधिकारी से उक्त घोटाले की जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उधर डीएम रविंद्र कुमार ने जांच तहसीलदार को दे दी है। और जल्दी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।