मुजफ्फरनगर। धन-धन श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में शनिवार को श्री गुरूद्वारा विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कीर्तन प्रातः 11:30 बजे गांधी कालोनी गुरुद्वारा से प्रारम्भ होकर गांधी कालौनी, लिंक रोड, भोपा रोड, अंसारी रोड, नावेल्टी चौक, रुड़की रोड से होता हुआ रात्रि 08:00 बजे रोडवेज के निकट गुरूद्वारे पर संपन्न हुआ ।
नगर कीर्तन में शहर के मशहूर बैंड, पंजाब से आए बैग पाईपर बैंड व गुरू गोबिन्द सिंह पब्लिक स्कूल का दशमेश बैंड नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे । इसके अलाबा पंजाब से आई सुन्दर झांकियां व पंजाब से आया गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी का मन मोह लिया ।
नगर कीर्तन का जगह जगह फूल मालाओं के साथ विभिन्न संगठनों, व्यापार मंडलो, राजनेताओं ने स्वागत किया ।
नगर कीर्तन को सी0ओ0 सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रारम्भ किया । श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स० हरजीत सिंह गुरावा व सेकेट्री स० धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने आए हुए अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नगर कीर्तन में आस-पास के गांव से ट्रालियों द्वारा संगत नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहीं थी ।
नगर कीर्तन में गुरू ग्रंथ साहिब जी की सवारी पालकी में विराजमान थी जिसकी आगवानी पांच प्यारे कर रहे थे। पांच प्यारों के आगे संगत झाडू व पानी का छिड़काव करते हुए वाहेगुरू के जयकारों के साथ आगे बढते हुए दिखायी दी । नगर कीर्तन में गांधी कालोनी की प्रभातफेरी नुमाईश कैम्प व घास मंण्डी की प्रभात फेरियां कीर्तन करते हुए चल रही थी।
रूड़की रोड से लेकर शिवजी मूर्ति, झांसी की रानी, रोडवेज गुरूद्वारा लाईटो की सजावट से जगमगा रहा था। पूरे नगर कीर्तन में सबसे पीछे एक ट्रेक्टर ट्राली चलायी जा रहीं थी जो कि सारी सफाई करते हुए पत्ते डोने व गिलास इकट्ठे कर सफाई करते हुए दिखायी दे रहीं थी। नगर कीर्तन के रास्ते में अलग-अलग प्रकार के प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे ।
आतिशबाज़ी की भी व्यवस्था श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा की गयी थी । ट्रैफिक पुलिस ने भी बहुत अच्छे ढंग से ट्रैफिक की व्यवस्था को बनाया । श्री गुरू सिंह सभा द्वारा आए हुए लोगों व ट्राली से पधारे हुए गांव के लोगों को मिष्ठान प्रसाद देकर रवाना किया गया । नगर कीर्तन की समाप्ति पर रोडवेज गुरूद्वारे में लगर की व्यवस्था की गयी ।
श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स० हरजीत सिंह गुराया व सैक्रेट्री स0 धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी ने पैदल चलकर पूरे नगर कीर्तन की व्यवस्था को संभाला व गुरु सिंह सभा कमेटी के सभी सदस्यों ने साथ में कंधा से कंधा मिला कर सेवा में भाग लिया व नगर कीर्तन को सुचारू रूप से चलवाया ।