मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक होटल में सरधना क्षेत्र सलावा निवासी 36 साल के बाउंसर अविनाश सोम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि बाउंसर अविनाश काफी कर्ज में डूबा हुआ था।
पुलिस के अनुसार अनिवाश सोम मिलाज मॉल में बाउंसर की नौकारी करता था। रविवार दोपहर को बाउंसर ने गढ़ रोड स्थित एक होटल में कमरा लिया। जहां पर उसने देर रात जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद एक वेटर से बोला-मैने जहर खा लिया है। मेरे परिवार को फोन पर जानकारी दे दो।
अनिवाश की बात सुनने के बाद वेटर सहित होटल के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। होटल स्टॉफ उसे उठाकर अस्पताल लेकर गए। उपचार के दौरान आज तड़के अविनाश की मौत हो गई। बाउंसर अविनाश के परिजन परिजन भी अस्पताल पहुंचे। मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि युवक पर काफी कर्ज था। इसके तनाव में ही उसने यह कदम उठाया है।