मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 2876067.38 लाख रूपये की अनुपूरक बजट का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा। अनुपूरक अनुदान में 1904639.11 लाख रूपये का राजस्व लेखा व्यय और 971428.27 लाख रूपये पूंजी लेखा व्यय के लिये रखे गये हैं। बजट में सात हजार 421 करोड़ 21 लाख रूपये नयी योजनाओं और 21 हजार 339 करोड़ रूपये चालू योजनाओं को पूरा करने के लिये मांगे गये हैं।
अनुपूरक अनुदान में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत रसोइया मानदेय,अलीगढ और गोरखपुर में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज,जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजना के निर्माण,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थपना सुविधा के लिये धन की जरूरत बतायी गयी है। इसके अलावा राज्य प्रमुख और जिला मार्गो के लिये ,शहरी क्षेत्र में नये सेतुओं के निर्माण के लिये बजट की जरूरत बतायी गयी है।