मुजफ्फरनगर। जिले के पुलिस लाइन में एसपी क्राइम के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को गांव शाहडब्बर के जंगल में नेत्रहीन अनुज राठी पुत्र ओमपाल सिंह का शव मिला था। जिसको लेकर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था।
घटना का खुलासा करने के लिए बुढाना पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस हत्या कांड में बुढाना पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया।
एसपी क्राइम ने जानकारी देते हुए बताया कि खेती की जमीन को लेकर अनुज राठी की सोनू गोविंद मोहिन खान राजा उर्फ इकरार एवं एक बाल औपचारी के द्वारा खेत में रस्सी से गला घोट कर अनुज की हत्या की थी। जिसमें पुलिस के द्वारा हत्या के उपयोग में की गई रस्सी को बरामद करते हुए। चार हथियारों के साथ एक बाल अपचारी भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।