जयपुर- राजस्थान में रविवार को 199 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। वहीं इस चुनाव में राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने के दावा कर चुनाव में ताल ठोकने वाले हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई। बैनीवाल भी आखिरी राउंड तक चुनावी मुकाबले में आगे-पीछे होते रहे आखिर में 2000 से ज़्यादा वोटो से जीत गए।
चुनाव परिणामों में पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा से चुनाव जीतकर अपनी पार्टी की लाज बचाई है। इसके अलावा आरएलपी राजस्थान से कोई भी सीट नहीं जीत पाई हैं। जबकि साल 2018 के चुनाव में इस पार्टी ने खींवसर के अलावा जोधपुर की भोपालगढ़ और नागौर की ही मेड़ता सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि हनुमान बेनीवाल ने इस बार भी खूब जोर लगाया था और बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। बेनीवाल ने जीत के लिए उत्तरप्रदेश के दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से गठबंधन भी किया था, लेकिन यह गठबंधन बेनीवाल के कोई काम नहीं आ सका। हनुमान बेनीवाल को कुल 79 हजार 492 लोगों ने वोट किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को 77 हजार 433 वोट मिले. बेनीवाल ने उन्हें 2059 वोटों से हराया है. कांग्रेस के तेजपाल मिरधा 27 हजार 763 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.