नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाला युवक मृतका का पति है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता मीनू का ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात करा दिया।
गर्भपात के दौरान हुई ब्लीडिंग की वजह से विवाहिता की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसे ब्लड चढ़ाने को कहा, लेकिन ससुराल वालों ने उसे ब्लड नहीं चढ़ावाया, जिस कारण उसकी किडनी खराब हो गई, और उसकी 20 नवंबर को मौत हो गई। विवाहिता मीनू की हुई मौत के मामले में ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पर्थला खंजरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी मीनू का विवाह 7 फरवरी 2023 को ग्राम गढ़ी चैखंडी निवासी आशीष तोमर के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही मीनू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मीनू का पति आशीष, ससुर विजयपाल, सास पुष्पा, नंद पारुल, देवर आकाश और नंदोई विकास अक्सर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
शादी के बाद उनकी बेटी गर्भवती हुई। उसने जब यह बात अपने पति आशीष को बताई तो वह आग बबूला हो गया और उसने मीनू के पेट पर गुस्से में कई लातें मार दीं। इसके बाद ससुराल वालों ने जबरन मीनू का गर्भपात करा दिया। गर्भपात के दौरान हुई ब्लीडिंग की वजह से मीनू की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसे ब्लड चढ़ाने को कहा, लेकिन ससुराल वालों ने उसे ब्लड नहीं चढ़ावाया, जिस कारण उसकी किडनी खराब हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आज मृतका के पति आशीष तोमर पुत्र विजयपाल को पर्थला सीएनजी पम्प के पीछे सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। ससुराल पक्ष के अन्य लोग फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।