नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को कार्यवाही से नहीं हटाये जाने को लेकर हुए हंगामे के कारण आज लोकसभा कार्यवाही अपराह्न बारह बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन समवेत होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आप सदन के अध्यक्ष हैं। आपको कुछ असंवैधानिक लगता है तो उसे कार्यवाही से हटा देते हैं लेकिन वह फिर उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। क्या आपके आदेश की कोई मान्यता नहीं है।
चौधरी ने कहा कि यह घोर अन्याय है। संसदीय परंपरा की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। राहुल गांधी के ख़िलाफ़ जो टिप्पणी की गई उसे कार्यवाही से हटाने के लिये कहा गया लेकिन उसे नहीं हटाया गया। इस दौरान कांग्रेस के सभी सदस्य अपने अपने स्थान खड़े हो गए।
अध्यक्ष ने इस बीच कहा कि सभापति को निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार होता है। अध्यक्ष से आदेश लेकर सभापति निर्णय नहीं करते हैं। उन्होंने अधीर रंजन को टोकते हुए कहा आप सदन नहीं चलाना चाहते हैं और दो मिनट के अंदर सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।