सहारनपुर। विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि निवेशकों ने जितने एमओयू साईन किये है, उन्हें धरातल पर लाएं। इसके लिए समस्याओं के निस्तारण के लिए वह उनके साथ है। अगर किसी निवेशक का कोई सुझाव है, तो वह भी निसंकोच बताए। उन्होने कहा कि शासन स्तर से बनी नयी औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाएं।
नगर विधायक राजीव गुम्बर सर्किट हाउस के सभागार में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के क्रम में आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के दूसरे दिन निवेश सारथी व निवेश मित्र संबंधी निवेशकों के प्रकरण को विभागवार निस्तारण के दृष्टिगत समीक्षा बैठक ले रहे थे।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल में आने वाली समस्याओं का समयबद्धता के साथ निरंतर बैठक करके निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निवेशकों से अपील की कि सभी निवेशक एमओयू के संदर्भ में आने वाली समस्याओं से अवगत कराएं। वह आश्वस्त करते है कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से तत्परता से कराया जायेगा। उन्होने सभी निवेशकों से इस संदर्भ में सुझाव भी मांगे।
अखिलेश सिंह ने निवेशकों द्वारा जनपद स्तर पर उठायी गयी अधिकतर समस्याओं का निस्तारण त्वरित रूप से कर दिया तथा कुछ समस्याओं के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिये। बैंक संबंधी समस्याओं तथा नियमों की जानकारी प्राप्त करने के मुद्दे पर उन्होने निवेशकों और बैंकर्स की मीटिंग बुलाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये।
नीतिगत आधार पर उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को उच्च स्तर से निरंतर फीडबैक लेने के निर्देश दिये। जनपद के निवेशकों के लिए निवेशमित्र पोर्टल जोकि सिंगल विण्डो निवेशक सुविधा के तहत बनाया गया है। इसमें सभी निवेशकों को निवेश के संबंध में आने वाली समस्याओं का निस्तारण पोर्टल पर अपलोड होते ही यथाशीघ्र किया जायेगा। इसके तहत सभी विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाईसेंस, मंजूरी तथा अन्य समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान किया जायेगा।
वहीँ पर निवेश सारथी के माध्यम से निवेशकों से बेहतर संबंध स्थापित करना, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस को पाना एवं जमीनी स्तर पर आने वाली उनकी समस्याओं तथा उसके समाधान के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ऑनलाइन स्तर से ही निवेशकों को मिल रही सुविधाएं यथाशीघ्र प्राप्त हो सकें ताकि निवेशकों को प्रोत्साहन मिले। निवेशको को एमओयू साइन करने के बाद उनके कार्यों में हुई प्रगति को एक क्लिक के माध्यम से जाना जा सकेगा।
उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 25017 आवेदन पत्र निवेश मित्र पोर्टल पर आये थे जिसमें से मात्र 105 ही लम्बित है जोकि समय के अन्तर्गत है तथा 11 आवेदन समय सीमा के बाहर है जिसमें अधिकतर मुख्यालय स्तर पर लम्बित है। उक्त 11 आवेदनों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों के लिए पत्र प्रेषित किये जाएं तथा समय सीमा के अन्दर 105 आवेदन पत्रों को भी यथाशीघ्र निस्तारित करवाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
बैठक में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, निवेशक प्रमोद सडाना, रविन्द्र मिग्लानी, लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि सहित अन्य प्रमुख निवेशकर्ता एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।