Monday, April 28, 2025

ऑनलाइन मंगाए गए मोबाइल चोरी करने में एक और डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम से मंगाए जाने वाले इन्स्टाकार्ट कम्पनी मोबाइल चोरी का एक और आरोपित शनिवार को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में पूर्व में दो आरोपित डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार करके जेल भेजे गए थे।

बीती 16 नवंबर को थाना मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड केनरा बैंक के समीप स्थित इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सौरभ कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार सिंह थाना मझोला पर तहरीर देकर अज्ञात आरोपित चोर द्वारा इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से, ग्राहकों द्वारा आनलाइन मंगाये गये कुल 22 मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना मझोला एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा बीती 6 फरवरी को इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डिलीवरी ब्वॉय थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी आकाश कुमार पुत्र रमेश कुमार और थाना मझोला के एकता कॉलोनी निवासी प्रिन्स तोमर पुत्र प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

[irp cats=”24”]

इनके कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल बरामद किये गए थे। उन्होंने आगे बताया कि इसी मामले में आज शनिवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक सरताज सिंह ने पुलिस टीम के साथ फरार चल रहे आरोपित तारिक इम्तियाज पुत्र इम्तियाज अली निवासी जामा मस्जिद गली नंबर 04 थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपित इम्तियाज द्वारा इन्स्टाकार्ट कम्पनी से मोबाइल चोरी कर अपनी दुकान के माध्यम से बेचे गए थे, जिसकी निशानदेही पर चोरी का मोबाइल एप्पल आईफोन 11 बरामद किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय