सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के बेहट कोतवाली क्षेत्र के गंदेवड- मलकपुर संपर्क मार्ग पर भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे में थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी गुरमीत (23) पुत्र रामबीर की मौत हो गई, जबकि उसके साथी उसके ही गांव के सौरभ पुत्र नाथीराम और गंदेवड निवासी मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।
गुरमीत, सौरभ और मोहित बाइक से गंदेवड से मलकपुर जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गुरमीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सौरभ और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।