गाजियाबाद। भीषण गर्मी और लू के चलते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज, सीबीएसई, आईसीएसई, समस्त वित्तविहीन यूपी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यालयों को 27 जून तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
[irp cats=”24”]
जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले ही 16 जून से बढ़ाकर 28 जून तक कर दी थी। इसके साथ सभी माध्यमिक विद्यालयों में पहले ही 30 जून तक छुट्टियां हैं।