मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड में एक पीडि़ता की गवाही पूरी हो गई है। उत्तराखंड संघर्ष समिति ने अदालत में महिला गवाहों की सुरक्षा कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 14 दिसंबर की तिथि तय की है।
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह, उत्तराखंड संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा, रजनीश चौहान और महेश यादव ने बताया कि सरकार बनाम राधामोहन द्विवेदी की पत्रावलियों की सुनवाई हुई। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक पीडि़ता की गवाही प्रक्रिया पूरी हो गई। बचाव पक्ष की ओर से जिरह की गई।
उत्तराखंड संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा की ओर से उत्तराखंड की महिला गवाहों को सुरक्षा प्रदान कराने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया। अभियोजन पक्ष का कहना है कि महिला गवाहों पर हमला होने का अंदेशा है। लंबा सफर तय कर गवाह अदालत पहुंचते हैं। गवाहों को न्यायालय से घर तक आने जाने के दौरान सुरक्षा की मांग रखी गई है। अदालत ने इसके लिए कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।