Tuesday, December 24, 2024

शामली में मां शाकुंभा देवी यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्रों ने खोला मौर्चा, दिया ज्ञापन

शामली। जिलेभर के दर्जनों छात्रों ने शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मां शाकुंभा देवी यूनिवर्सिटी द्वारा बढाई गई फीस को कम कराने की मांग की। उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर यूनिवर्सिटी से वार्ता कर फीस को कम कराने की मांग की है।

गुरूवार को जिलेभर से पहुंचे दर्जनों छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए ज्ञापन में कहा कि मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। पिछले वर्ष प्रति सेमेस्टर 1200 रुपए के लगभग छात्र-छात्राओं से परीक्षा की फीस ली गई थी, लेकिन इस वर्ष बीए की फीस 3020, बीकॉम की फीस 2800 तथा बीएससी की फीस 3400 है। अधिकतर छात्र-छात्राऐं ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जबकि पूर्व यूनिवर्सिटी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की फीस 800 रुपए है।

यह तीन गुना फीस में वृद्धि की गई है। उन्होने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को ध्यान रखते हुए फीस को कम कराये जाने की मांग की। अन्यथा छात्र-छात्राएं धरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

इस अवसर पर अभिषेक सोलंकी, शादाब चौहान, अजय कुमार, वंश, तेजस, मनीष कुमार, अंकित, अभिषेक, सावन कुमार, शिवम कुमार, साहिल कोरी, आकाश आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय