नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 मार्केट में दो पक्षों में कार खड़ी करने को लेकर मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर-41 मार्केट में बीती रात को दो पक्ष अनिल पुत्र ओमप्रकाश और मनोज कुमार और अजय कुमार कार को खड़ा करने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अनिल, मनोज और अजय को गिरफ्तार कर लिया है।