मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेस-2, विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत दीपचंद ग्रेन चैंबर इण्टर कॉलेज, नई मंडी-मुजफ्फरनगर में आज विभागीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती नितिका रमन ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि आज छात्रों को आपदा प्रबंधन से संबंधित सैद्धांतिक जानकारी दी गई है। कल इसका मॉक ड्रिल होगा, जिसमें अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भूकंप, बाढ़, आकाशीय बिजली और सड़क दुर्घटना आदि आपदाओं के संबंध में छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के संबंध में विद्यालय के विक्रांत तालियान- प्रवक्ता और आलोक श्रीवास्तव सहायक अध्यापक को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है, जो समय-समय पर शेष छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के संबंध में जागरूक करेंगे।