मेरठ। सीसीएसयू के पं. दीनदयाल हॉस्टल में शनिवार रात हुए बवाल मामले में विवि ने कार्रवाई की है। चार छात्र हॉस्टल से निलंबित कर दिए हैं और सात की अल्पकालिक निलंबन के साथ सिक्योरिटी मनी जब्त की गई है। आज मंगलवार को 45 छात्रों को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किए गए हैं।
विवि के पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में दो छात्र गुटों के बीच बाजार से मीट लाने पर संघर्ष हो गया था। जब बवाल चीफ प्रॉक्टर व चीफ वार्डन से नहीं संभाला तो पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके बवाली छात्रों पर काबू पाया।
रविवार को कुलपति के निर्देश पर चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बवाल करने वाले 50 छात्रों को चिह्नित किया।
चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार का कहना है कि कुलपति का अनुमोदन मिल गया है। मंगलवार को चिह्नित छात्रों को नोटिस दिए जाएंगे और कार्रवाई के नामों का खुलासा होगा।