Saturday, April 12, 2025

राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के विरुद्ध भाजपा का विरोध प्रदर्शन

मुंबई। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने तथा राहुल गांधी द्वारा इसका वीडियो बनाने के खिलाफ भाजपा वसई-विरार जिला की ओर से गुरुवार को नालासोपारा पूर्व स्थित गाला नगर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाकर निषेध व्यक्त किया।

इस मौके पर भाजपा नेता विश्वास सावंत ने कहा कि ऐसे कृत्य के कारण आनेवाले चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। भाजपा नेता मनोज बारोट ने कहा कि यह आंदोलन किसी भाजपा नेता के अपमान के विरुद्ध नहीं, बल्कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे उप राष्ट्रपति के अपमान के विरुद्ध है। इसलिए कल्याण बनर्जी, राहुल गांधी इस शर्मनाक कृत्य के लिए माफी मांगें, अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन करेगी।

इस आंदोलन में जिला महामंत्री अभय कक्कड़, भाजपा नेता जे.पी सिंह, प्रज्ञा पाटिल, मुज्जफर घनसार, अजीत अस्थाना, कमलेश खटावकर, अमित दुबे, शशिकांत दुबे, विनीत तिवारी, देवराज सिंह, प्रमोद सिंह, लता पवार, कुणाल गुप्ता, अमन वैश्य सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी के रूप में संवेदनशील नेता मिला, तेजी से आगे बढ़ रहा देश : 'सेलो वर्ल्ड' के चेयरमैन प्रदीप राठौड़
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय