मुंबई। दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को ‘विश्व महामंत्र दिवस’ का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और विशेष बना दिया। प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली ‘सेलो वर्ल्ड’ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप राठौड़ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में पीएम मोदी और सरकार की अच्छी नीतियों की तारीफ की। प्रदीप राठौड़ ने कहा, “भारत तेजी से विकसित देश बनने की ओर बढ़ रहा है, जो पीएम मोदी का सपना है और अब हर देशवासी की आकांक्षा बन चुका है। हम सब उनकी सोच के साथ जुड़कर देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार की नीतियों से एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नई गति मिली है। इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार हो रहा है, चाहे सड़क हो, रेल हो या कोर्ट सिस्टम। डीएमआरसी और अन्य परियोजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं। ट्रांसपोर्टेशन सुविधाओं के विस्तार से कृषि उत्पाद अब बेहतर मंडियों तक पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सशक्त हो रही है।” ‘विश्व महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में अद्भुत ऊर्जा भर दी।
उन्हें देखकर यह महसूस हुआ कि देश को सच में एक ज्ञानी और संवेदनशील नेता मिला है। उनके वक्तव्य में न कोई भेदभाव था, न ही कोई जात-पात की भावना, सिर्फ भारत माता और देशभक्ति की पुकार थी। उन्होंने कहा कि जो भारत माता को गले लगाएगा, वही अपना है। उनके शब्दों में ऐसी सच्चाई और अपनापन था, जिसने सभी को भावुक कर दिया। उनका ज्ञान धार्मिक ग्रंथों से लेकर राष्ट्र सेवा तक फैला हुआ है। यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा और प्रेरणा देता रहेगा।” पीएम मोदी से मुलाकात को प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए प्रदीप राठौड़ ने कहा, “उन्होंने विश्व शांति, धर्म, और राष्ट्र की उन्नति पर जो विचार साझा किए, वे अद्भुत ऊर्जा से भरपूर थे। कारवां मंत्र वर्ल्डवाइड पीठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेकर यह महसूस हुआ कि हमें लगातार उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस आयोजन का उद्देश्य शांति, बदलाव और वैश्विक समस्याओं के समाधान की ओर कदम बढ़ाना था। पीएम मोदी के विचारों ने मन को छू लिया और यह संकल्प दृढ़ हुआ कि हम सब मिलकर देश और दुनिया को शांति और सद्भाव की ओर ले जाएं।”