ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘खौफ’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है। सस्पेंस और हॉरर से भरपूर इस सीरीज का हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया है, जिसने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। ट्रेलर में एक रहस्यमयी माहौल, डरावने पल और मानसिक तनाव की झलक देखने को मिलती है, जो इसे खास बनाता है। खास बात यह है कि बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरांग भी इस सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। ‘खौफ’ का ट्रेलर यह संकेत देता है कि यह सीरीज केवल डराने के लिए नहीं है, बल्कि इसकी कहानी में गहराई, मनोवैज्ञानिक उलझन और थ्रिल का अनोखा मिश्रण भी देखने को मिलेगा। अब फैंस बेसब्री से इसके रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘खौफ’ का प्रीमियर 18 अप्रैल, 2025 से होने जा रहा है। निर्माताओं ने जब इसका ट्रेलर रिलीज़ किया, तो साथ में एक रहस्यमयी लाइन भी शेयर की, “जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो।” इस एक लाइन ने ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का माहौल बना दिया है। इस सस्पेंस और हॉरर से भरपूर सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने संयुक्त रूप से किया है। इसके निर्माता संजय राउत्रे और सरिता पाटिल हैं।
मुख्य भूमिकाओं में मोनिका पंवार, रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला और चुम दरांग हैं। इसके अलावा इस सीरीज में प्रियंका सेतिया, रश्मी जुरैल मान, रिया शुक्ला, आशिमा वरदान, शालिनी वत्स, गगन अरोड़ा और सत्यम शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नज़र आएंगे। सस्पेंस, मनोवैज्ञानिक थ्रिल और डर की परतों से सजी ‘खौफ’ दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने के लिए तैयार है।