नई दिल्ली। मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को एक ईमेल किया गया है जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया से जुड़े होने का दावा किया है।
आपको बता दें कि इस धमकी भरे ईमेल में मुंबई में कुल 11 जगह बम रखे जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि ईमेल में आरबीआई कार्यालय, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम रखे जाने की धमकी दी गई है। ईमेल के माध्यम से आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और कैबिनेट मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है।
क्या लिखा था धमकी भरे ईमेल में?
इस धमकी भरे ईमेल में मुंबई में 11 जगह बम रखे होने की बात कही गई है। ईमेल में कहा गया कि यह धमाका मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे होने वाला है। इसके बाद मचे हड़कंप में पुलिस ने सभी जगह जांच की लेकिन कुछ संदेहास्पद नहीं मिला। इस संबंध में मुंबई की एमआरए मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस ईमेल को भेजने वाले ने साफतौर पर कहा है कि हमारी धमकी को नजरअंदाज नहीं करें।