Friday, December 27, 2024

अडानी के साथ बिजली-खरीद समझौते की रिपोर्टें बेबुनियाद, बीजद ने कहा-हमने कोई समझौता नहीं किया

नयी दिल्ली/भुवनेश्वर – बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा में पिछली बीजू पटनायक सरकार के समय अदानी समूह के साथ बिजली खरीद समझौते की मीडिया की ताजा रिपोर्टों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि 2021 के समझौते में किसी निजी कंपनी के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था।

मीरापुर उपचुनाव में आज 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा के बीच होगी सीधी टक्कर

पार्टी के उपमुख्य सचेतक प्रताप केसरी देव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वास्तव में ओडिशा सरकार 2011 से नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली खरीदने के अपने दायित्व को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा की खरीद केंद्रीय सार्वजनिक के उपक्रमों और सोलर इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एस ई सी आई) तथा एनटीपीसी से कर रही है , इसीलिए ओडिशा की (पटनायक सरकार) के संबंध में अडानी को लेकर लगाए जा रहे आरोप निराधार और असत्य हैं।

मीनाक्षी स्वरुप को आखिर दिख ही गई शहर की गन्दगी, बोली- खुद वार्डों का निरीक्षण करके देखेंगी हालत !

बयान में कहा गया है कि उड़ीसा सरकार द्वारा 2021 में किया गया विद्युत खरीद समझौता दो सरकारी एजेंसियों के बीच था। इसमें एक एसईसीआई और दूसरी राज्य सरकार की कंपनी ग्रिडको है। एसईसीआई केंद्र सरकार की मिनी महारत्न कंपनी है जबकि ग्रिडको की स्थापना केवल और केवल नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति के लिए की गई है। यह व्यवस्था केंद्र सरकार की विनिर्माण से जुड़ी सौर ऊर्जा योजना के तहत की गई थी।

मीरापुर उपचुनाव में विवाद पर राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सरकार की नीति पर काम करते हैं अधिकारी

बयान में कहा गया है कि उपरोक्त समझौता एसईसीआई से 500 मेगावाट नवीकरणीय विद्युत खरीदने के लिए था और इसकी आपूर्ति एसएसीआई द्वारा बाजार निर्धारित न्यूनतम दर के आधार पर की जानी थी। इस योजना में अडानी समूह या कोई अन्य निजी कंपनी शामिल नहीं थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय