मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में शनिवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवीन मंडी स्थल पर मतगणना होगी। उम्मीद है कि दोपहर एक बजे तक मीरापुर को अपना नया जनप्रतिनिधि मिल जाएगा, जिसमें रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल व सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।
दैनिक राशिफल….. 23 नवम्बर, 2024, शनिवार
मीरापुर के चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। शनिवार को हार-जीत का फैसला हो जाएगा।
मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना नवीन मंडी स्थल पर शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के बीच मुख्य टक्कर है।
उत्तर प्रदेश कैबिनेट का फैसला, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन का होगा विस्तार
तीन लाख 24 हजार 571 मतदाताओं में से एक लाख 85 हजार 322 ने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव मैदान में कुल 11 प्रत्याशी थे, लेकिन मतदान के बाद रालोद और सपा प्रत्याशी के बीच सीधे मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं। बसपा और आसपा के मतों पर भी सबकी निगाह टिकी है। असल में उपचुनाव के नतीजों को 2027 के मुख्य चुनाव के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर माने जा रहे है।
यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले,देखें किसको कहा भेजा
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम के मतों की गिनती होगी। एक टेबल पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। एसएसपी अभिषेक सिंह, एडीएम प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने नवीन मंडी स्थल पर पहुंचकर मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
बेटे बहू के तलाक की अफवाहों पर फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा
एहतियात के तौर पर टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक पर वाहनों का आवागमन मतगणना के दौरान बंद रखा जाएगा। वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकालने के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने भी पुलिस फोर्स के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।