लखनऊ। शासन ने शुक्रवार की देरशाम काे कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।
कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !
[irp cats=”24”]
तबादले के क्रम में राकेश सिंह को अपर जिला अधिकारी ट्रांस गोमती लखनऊ से अपर जिला अधिकारी बाराबंकी बनाया गया है। सुशील कुमार गोंड मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बने अपर जिलाधिकारी उन्नाव, राजेश कुमार वर्मा एसडीएम जालौन, प्रमोद कुमार झा एसडीएम झाँसी, राम अवतार एसडीएम रायबरेली, देश दीपक सिंह बुलंदशहर के एसडीएम बनाए गये हैं।