Friday, April 25, 2025

यूपी की नौ सीटों पर सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधान सभा सीटों पर हुए मतदान के बाद शनिवार को मतगणना होगी। उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सभी नौ सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !

 

[irp cats=”24”]

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद की गाजियाबाद, मीरजापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और अलीगढ़ की खैर विधान सभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था।

ककरौली में पथराव मामले में सपा और AIMIM के 28 कार्यकर्ता नामजद, सैंकड़ों अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज

 

मतगणना के लिए मतगणना स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी। जहां राज्य पुलिस बल की तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी। यह केन्द्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में होगी। मीडिया एवं आमजननिर्वाचन आयोग की वेबसाइट result.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के
रुझान पर परिणाम जान सकते हैं।

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

 

उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कियदि किसी बूथ से संबंधित सी०यू० की डिस्प्ले न दिखने से सी०यू० से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में समस्त ई०वी०एम० की मतगणना के उपरान्त उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 05 मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जायेंगे तथा उन 05 मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय