Sunday, April 27, 2025

अधिवक्ता की पीट-पीट कर हत्या, वकीलों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

 

प्रयागराज। दो दिन पहले बदमाशों के हमले में घायल अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को साथी अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि शनिवार को पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

कादिर राणा बोले- इससे तो सुम्बुल का पर्चा ही निरस्त कर देते अफसर, महिला को सम्मानित करेंगे अखिलेश !

[irp cats=”24”]

 

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला किया गया था। शिवकुटी थाना क्षेत्र में रीवर फ्रंट का निर्माण हो रहा है। इसके चलते ठेकेदार और कर्मचारियों की गाड़ियों का आवागमन रहता है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे सलोरी क्षेत्र से ठेकेदार की स्कार्पियों गुजर रही थी। इस दौरान अखिलेश और ठेकेदार में विवाद हो गया। लोगों के बीच बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया।

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

बताया जाता है कि थोड़ी देर बाद ठेकेदार कर्मचारियों के साथ आकर अखिलेश से मारपीट शुरू कर दी। साथ ही उसके सिर पर रिवॉल्वर बट से हमला कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-आनन फानन में घायल को स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां गुरूवार की रात उनकी मौत हो गई।

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

शिवकुटी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर एक नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय