मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को दिए जा रहे ताबड़तोड़ नोटिस व छापेमारी के विरोध में व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,सराफा एसो अध्यक्ष पवन वर्मा,नगर युवा अध्यक्ष मयंक गोयल,जिला युवा महामंत्री गौरव जैन के नेतृत्व में विशाल स्कूटर रैली नगर के मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए निकली गई, मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संयुक्त व्यापार संघ समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा, संयोजक सतपाल सिंह मान,संयोजक शलभ गुप्ता, संयोजक विक्की चावला द्वारा स्कूटर रैली की अगुवाई की गई, स्कूटर रैली नगर पालिका प्रांगण से प्रारंभ होकर टाउन हॉल रोड, मालवीय चौक,अंसारी रोड,साकेत कॉलोनी,अंसारी रोड,रुड़की रोड, भगत सिंह रोड,हनुमान चौक से होकर संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर समापन हुआ।
नगर के अनेकों बाजारों में जगह जगह रैली पर पुष्प वर्षा हुई। साकेत कॉलोनी में एम डी शर्मा,सुभाष चौहान,प्रमाण त्यागी,सत्यदेव त्यागी, जोशील,रामपाल त्यागी ने ढोल नगाड़ों के साथ कुछ पुष्प वर्षा की तथा युवा नेता तरुण मित्तल व मयंक गोयल को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मिठाई वितरण किया।
समापन समारोह में कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मिश्रा ने कहा की ताबड़तोड़ नोटिस व्यापारियों को भेजने व छापेमारी के कारण व्यापारियों में भारी रोष पनप रहा है । जीएसटी विभाग के अधिकारी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह व राकेश त्यागी ने कहा कि यदि जीएसटी विभाग अपने मनमानी रवैया से नही माना, तो आगामी 11 जनवरी को जॉइंट कमिश्नर के दफ्तर टाउन हॉल पर विशाल धरना दिया जाएगा।
स्कूटर रैली के दौरान सुरेंद्र मित्तल, शोभित जैन,हरिओम शर्मा,राजेंद्र अरोड़ा, जयेंद्र प्रकाश,विजय कुच्छल,उदित किंगर,विक्की एस डी मार्केट,रमन शर्मा,शम्मी,रोहित, कार्तिक तायल,दीपांशु कुच्छल, अमन,सुखबीर सिंह,रवि शर्मा, पंकज,अर्चित,सोनू धीमान,जनार्दन स्वरूप,सहदेव आर्य,अजय,दिनेश,आकाश धीमान,अंकित,उत्सव,शशिकांत, अभिषेक,सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।