Tuesday, June 18, 2024

झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत

झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली पलटने उसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले रहने वाले एक ही परिवार के थे।

मध्य प्रदेश के कुडयाला थाना बम्होरी कला के रहने वाले कुछ लोग मूंगफली की फसल बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से मऊरानीपुर आए थे। देर रात को वे सभी ट्रैक्टर पर लोहे के सरिया लेकर वापस लौट रहे थे। मऊरानीपुर टीकमगढ़ मार्ग के ग्राम कुआगांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। उसके नीचे पुष्पेंद्र, रामबख्त और लखनलाल नीचे दब गए। मौजूद राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सक ऊदल श्रीवास ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

मऊरानीपुर थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई वे सभी एक ही परिवार के थे। घटना के संबंध में परिवार को जानकारी देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय