सहारनपुर। नकुड़ के समीप गांव रणदेवी मे बीती रात अज्ञात चोर दर्जनों किसानों की ट्यूबवेल से केबिल और मोटर चोरी कर फरार हो गए। ट्यूबवेल से केबिल और मोटर चोरी की घटना से किसानों मे रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रणदेवी मे बीती रात बेखौफ चोर किसानो की ट्यूबवेल से केबिल और मोटर उतारकर ले गए। यह सिलसिला लगातार जारी है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बता दे कि बीते सप्ताह भी किसानो की ट्यूबवेल से मोटर ओर तार चोरी हो गये थे। चोरी की उक्त घटना से किसान मनीष, सोनू चौधरी, मांगेराम, ब्रजपाल सिंह, डाक्टर जसवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, राजपाल सिंह, ब्रजेश सिंह आदि ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।