Tuesday, June 11, 2024

देवबंद में प्रसिद्ध श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य मंदिर रोशनी में नहाए नजर आए, 11 हजार दीपक जलाए गए

देवबंद। अयोध्या में हुए प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सोमवार को रात तक क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहा। रात के समय प्रसिद्ध श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य मंदिर रोशनी में नहाए नजर आए। कालोनियां व घरों पर सुंदर लाइटिंग अलग ही छठा बिखेरे रही। देर रात तक लोगों ने आतिशबाजी कर भगवान राम के जयकारे लगाए।
वहीं श्री मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर स्थित सरोवर पर लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के अलावा भाजपाइयों व राम भक्तों ने 11 हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस दौरान समस्त वातावरण राममय बना रहा। इस मौके पर एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, देवबंद पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, विजय त्यागी, राहुल बीरपुर समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय