मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा वाटर कूलर का लोकार्पण स्वामी कल्याण देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिक्की भंडूर मुज़फ्फरनगर में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो० अनिल जैन कनाडा थे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
क्लब अध्यक्ष अंकित मित्तल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन ने इस स्कूल में टॉयलेट ब्लॉक भी बनवाया है और आज वाटर कूलर लगवाया है तथा आगे भी स्कूल की आवश्यकताओं के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनका क्लब समाज के हित में विभिन्न प्रकार के कार्य पिछले 25 वर्षों से करता आया है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल और विद्यालय के समस्त स्टाफ और बच्चों का रहाI
वरिष्ठ रोटेरियन सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल, रो आकाश बंसल, रो विपुल भटनागर , रो देवेंद्र अरोरा, श्री आदर्श मोहता, रो प्रगति कुमार, रो परमिंदर, रो गौरव गोयल कोषाध्यक्ष, रो मोहन लाल मित्तल, रो कौशल कृष्ण, रो विनय सिंघल, रो पियूष अग्रवाल, रो संजीव कमल ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे।
क्लब सचिव रो सुशोभ बिंदल ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो एवं मेहमानों का आभार व्यक्त किया।