Sunday, September 8, 2024

मुरादाबाद में दीवार की नींव में निकले घड़े में सोने-चांदी के सिक्के, जुटी भीड़

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में शुक्रवार दोपहर में वर्षों पुराने मकान को जेसीबी द्वारा तोड़े जाने के दौरान एक दीवार की नींव में तीन घड़े निकले। जिसमें एक में सोने-चांदी के सिक्के होने की चर्चा है। खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना सिविल लाइंस पुलिस, एलआईयू और तहसील से लेखपाल आदि पहुंच गए और लोगों से जानकारी ली।

अगवानपुर नगर पंचायत के मोहल्ला पुरानी पुलिस चौकी पर कैलाश चंद्र गुप्ता पुत्र रामरक्ष गुप्ता का वर्षों पुराना मकान बना हुआ था। जिसे कैलाश चंद्र गुप्ता ने लगभग 40 लाख रुपये में आसिफ उर्फ मुल्ला को बेच दिया था। गुरुवार को मकान को दोबारा बनाने के लिए जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा था। इस दौरान दीवार की नींव तीन घड़े निकले हैं। जिसमें से एक घड़े में सोने-चांदी के सिक्के व आभूषण निकलने की बात सामने आई है। जबकि दो घड़ों को खाली बताया जा रहा है। यह घड़े नगर में चर्चा का विषय बने हुए है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सूचना मिलने पर पुलिस व लेखपाल और एलआईयू भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस विषय में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय