शामली। समाजसेवी महिलाओं ने बुधवार को शहर के कमला कालोनी स्थित वार्ड 5 में घर-घर जाकर महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होने महिलाओ को सूखा कूडा और गीला कूडा अलग अलग एकत्रित करने की सलाह दी।
नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में आईटीसी मिशन सुनहरा कल व शिवगंज मंडी मोहल्ला स्वच्छता समिति अध्यक्ष वीना अग्रवाल और समाजसेवी महिला पल्लवी मित्तल ने डोर टू डोर जाकर महिलाओं को गीले और सूखे कचरे की जानकारी दी गई।
कहा कि सवेरे कूडा लेने आने वाले कर्मचारियों को सूखा और गीला कूडा अलग अलग कर दिया जाये। गीले कचरे से ड्रम कंपोस्टिंग से जैविक खाद बनाने की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के दौरान बीना अग्रवाल, पूनम संगल, अर्चना जैन, कृष्ण गोयल, मेघा गोयल, निधि, आशी जैन, आशी संगल, अंजू, पूनम, रेखा, नेहा, विजय लक्ष्मी, रीना जैन, मंजू जैन, मध ुमित्तल, दीपा मित्तल, संगीता संगल, शुभी,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।