मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में लावड़ रोड पर मोहम्मदुर गांव के पास गुरुवार को एक ट्रक ने सामने से आ रही बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मौके पर ही बुलेट सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया।
पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी भेजा और जाम खुलवाया। दोनों की अभी शनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने बुलेट के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की तो, पता मेरठ के साबुन गोदाम मोहल्ला शिवहरि मंदिर निवासी प्रमोद पुत्र चंद्रपाल आ रहा है।