Tuesday, April 29, 2025

शामली में छापेमारी करने गई विजिलेंस की टीम के साथ अभद्रता व धक्का मुक्की का वीडियो वायरल

शामली। जनपद में विद्युत चोरी पकडे जाने पर उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल का विरोध करते हुए हंगामा किया। टीम के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की भी की गई। प्रवर्तन दल के प्रभारी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आपको बता दें कि विद्युत विभाग के प्रवर्तन दल के प्रभारी हरपाल सिंह, जेई सुधीर कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ विद्युत चोरी की सूचना पर थानाभवन क्षेत्र के गांव इस्लामपुर भैंसानी पहुंचे, जहां पर दो उपभोक्ता शहजाद व राशिद के घरों में अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत चोरी करना पकडा गया। आरोप है कि जैसे ही विद्युत विभाग द्वारा वीडियों ग्राफी करते हुए कार्यवाही शुरू की गई, तो उक्त लोगों ने मोबाईल फोन छीनने का प्रयास किया और गाली गलौच करते हुए हाथापाई पर उतर आए। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। विरोध के चलते टीम वापस लौट आई। बाद में टीम के प्र्रभारी हरपाल सिंह की ओर से दोनों ग्रामीणों को नामजद करते हुए थानाभवन पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय