मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के टिकरी मुतलके वैसपुर गांव में रविवार की देर रात अरहर के खेत में एक युवक का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन आरम्भ की। खेत में पड़े युवक का सिर कूंचा गया था जिससे उसकी पहचान में नहीं हो पा रही थी। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान थी। कुछ दूरी पर काले रंग की जैकेट दिखीं। वहीं पर रुमाल, जूता और चाबी पड़ी थी।
विंध्याचल क्षेत्र के गैपुरा निवासी अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पंकज तिवारी ने टेक्निशियन अमित (30) पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी खगड़िया बिहार के लापता होने की तहरीर रविवार की शाम विंध्याचल थाने पर और उसके परिजन को दी। बिहार से आए परिजन ने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
थानाध्यक्ष विंध्याचल दयाशंकर ओझा ने बताया कि खेत में शव मिला है। युवक की पहचान अमित कुमार शर्मा पुत्र मणिकांत शर्मा निवासी बछवैता थाना मोरकाही जिला खगड़िया बिहार के रूप में की गई है। मामले की जांच की जा रही है।