भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से सोशल मीडिया पर बच्चों की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल कर उसे डॉ मोहन यादव सरकार से जोड़ने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे राज्य को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश बताया है।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपनी एक्स पोस्ट में पटवारी को उनकी पोस्ट पर जवाब दिया है। अग्रवाल ने कहा, ‘जीतू पटवारी जी, टूटता दल हो,बिखरता बल हो.. और चिंता में आज और कल हो.. तो आँखों में राजनैतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है! लेकिन इस हताशा और निराशा में किसी दूसरे राज्य के वीडियो को अपने मध्य प्रदेश का बताकर बदनाम ना करें… अब ध्यान से समझें और जो वीडियो पोस्ट कर रहा हूं उसको बार बार देखें – 1- वीडियो के बच्चों की भाषा जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है 2- वीडियो में पानी नहीं बल्कि ‘पैसे’ निकालने की बात कर रहे हैं
3- मीडिया रिपोर्ट कहती हैं कि वीडियो एमपी का नहीं 4- स्थानीय पुलिस और लोगों ने वीडियो की प्राथमिक जाँच करके इसे दूसरे राज्य का बताया है’
अग्रवाल ने कहा कि पटवारी को मध्यप्रदेश को बदमान करने के एक और प्रयास के लिए मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।