मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अभिषेक सिंह द्वारा पांच क्षेत्राधिकारियों के सर्किल बदल दिए हैं, जिसमें यतेन्द्र सिंह नागर को सीओ फुगाना से सीओ खतौली, डा. रविशंकर मिश्रा को सीओ खतौली से सीओ फुगाना, रामाशीष यादव को सीओ ट्रैफिक से सीओ जानसठ, महेश चंद्र गौतम को सीओ जानसठ से सीओ कार्यालय व संत प्रसाद उपाध्याय को सीओ अपराध, चुनाव व यातायात की जिम्मेदारी दी गई है।