मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 22 फरवरी को मुजफ़्फ़रनगर में हाइवे पर स्थित मूलचंद रिसोर्ट में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर हाइवे के निकट यूपी स्टील फैक्ट्री के मैदान पर उतरेगा, जहां से वह कार द्वारा मूलचंद रिसोर्ट में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ से वायुयान द्वारा हिंडन एयरबेस पर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर एक बजे मेरठ रोड पर स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री के मैदान पर आयेंगे।
तत्पश्चात कार द्वारा मूलचंद रिसोर्ट में आयोजित वैवाहिक समारोह में चौधरी रघुवीर सिंह रायल की पौत्री को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। इसके बाद दो बजे वापस लौट जायेंगे।