कांवड़ियों पर पथराव को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कांग्रेस राज में कांवड़ियों पर पथराव आम बात थी, कांवड़ियों के सत्संग पर प्रतिबंध लगा देना लेकिन भाजपा के आने के बाद सब कुछ शांति से चल रहा है, कांवड़ियों पर किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा, सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे भी कांवड़ियों पर मारपीट की जानकारी मिली,
इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, अगर अधिकारी इसमें लिप्त हैं तो उनको भी निलंबित किया जाना चाहिए। कांग्रेस राज में माफिया पनप रहे थे, लेकिन भाजपा के आते ही उनका खात्मा हो गया है। माफियाओं का राज खत्म हो गया इसलिए मुख्यमंत्री को धमकी दे रहे हैं, लेकिन इनकी धमकियों का कोई असर पड़ने वाला नहीं है।