Friday, October 18, 2024

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा,मामला दर्ज

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी पुलिस स्टेशन में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पंकज काे रिश्वत लेत हुए रंगे हाथ धर दबोचा। सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 50,000 रु. की रिश्वत मांगने के आरोप में उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आरोपित के परिसरों में तलाशी भी ली।

हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता से उसके घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। यह भी आरोप है कि रिश्वत न देने पर आरोपित ने शिकायतकर्ता का घर गिराने की धमकी भी दी थी। बाद में बातचीत के बाद आरोपित ने रिश्वत की 50 हजार रुपये की जगह से 40 हजार रुपये लेने पर तैयार हो गया। इसके बाद सीबीआई ने हेड कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय